दुबई के अल-एन में पैराशूटिंग विश्व कप में महिलाओं के दस मीटर एयरराइफल एसएच-1 स्पर्धा में भारत की अवनी लेखाडा ने स्वर्ण पदक जीता है। उन्होंने स्वीडन की अना बेशनॉन को पीछे छोड़ते हुए खिताब हासिल किया। थाईलैंड की वानिपा लियोंग विलाई को कांस्य पदक मिला।
भारत ने मिक्स्ड पचास मीटर राइफल एसएच-1 की व्यक्तिगत स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण और रजत पदक तथा टीम स्पर्धा में रजत पदक हासिल किया। व्यक्तिगत मुकाबले के फाइनल में आकाश ने 223.1 अंक के साथ स्वर्ण पदक और संदीप कुमार ने रजत पदक अपने-अपने नाम किए। इन दोनों के साथ रूद्रांश खंडेलवाल ने टीम स्पर्धा में भारत को रजत पदक दिलाया। ईरान दूसरे स्थान पर रहा।