संयुक्त अरब अमीरात के उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री तथा दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने दुबई के इतिहास का सबसे बड़ा तीन वर्षीय बजट मंजूर किया है। इसमें वर्ष 2026 से 2028 के लिए कुल खर्च 82 अरब चालीस करोड डॉलर और अनुमानित राजस्व 89 अरब 60 करोड डॉलर निर्धारित किया गया है। यह योजना अमीरात के दीर्घकालिक लक्ष्यों-सतत आर्थिक विकास, सार्वजनिक सेवाओं को सशक्त बनाना और वैश्विक प्रतिस्पर्धा को बढ़ाने का समर्थन करती है।
श्री मकतूम ने कहा कि बजट भविष्य पर केन्द्रित क्षेत्रों के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को मजबूत करता है। यह डिजिटल अर्थव्यवस्था में एक नए युग की शुरुआत भी है। यह स्थानीय उद्यमिता को बढ़ाता है और सभी खास क्षेत्रों में उच्च विकास को समर्थनकरता है।