पूरी दुनिया में आज गुजराती समुदाय नववर्ष मना रहा है। गुजरात में “बेस्तु वर्ष” नाम से मनाया जाने वाला नववर्ष हिंदु कैलेंडर विक्रम संवत के कार्तिक मास के पहले दिन मनाया जाता है। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल लोगों को नववर्ष पर शुभकामनाएं देंगे।
Site Admin | अक्टूबर 22, 2025 8:56 पूर्वाह्न
दुनिया भर में गुजराती समुदाय आज अपना नया साल ‘बेस्तु वर्ष’ मना रहा है
