गुजराती समुदाय विश्व भर में आज अपना नव वर्ष मना रहा है। गुजरात में नव वर्ष विक्रम सम्वत के कार्तिक मास के पहले दिन मनाया जाता है। गुजराती नव वर्ष बेस्टू वरस के रूप में भी लोकप्रिय है और यह पूरे राज्य में परम्परागत उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजराती नववर्ष के अवसर पर शुभकामनाएं दीं हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट में श्री मोदी ने कामना की कि यह नववर्ष लोगों के जीवन में खुशियाँ, सफलता और समृद्धि लेकर आए। उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी लोगों के सपने पूरे हों और हर दिन नई ऊर्जा और सकारात्मकता से भरा हो।