मार्च 27, 2024 8:45 अपराह्न

printer

दुनिया भर में गरबा की बढ़ती लोकप्रियता से आह्लादित हुए प्रधानमंत्री, कहा- जीवन, संस्कृति और समर्पण का रूप है गरबा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व में गरबा की बढ़ती लोकप्रियता पर प्रसन्नता व्यक्त की है। ए‍क सोशल मीडिया पोस्ट में श्री मोदी ने कहा कि गरबा को कुछ समय पहले यू‍नेस्को की सामुदायिक सांस्कृतिक विरासत सूची में जगह मिली थी और कुछ दिन पहले ही पेरिस में इस संबंध में मान्‍यता प्रमाण-पत्र प्राप्‍त हुआ। पेरिस में यादगार गरबा कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्‍या में भारतीय समुदाय के लोगों ने भाग लिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि गरबा जीवन, संस्‍कृति और समर्पण का आयोजन है तथा ये लोगों को एक-दूसरे से जोड़ता है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला