दुनिया भर में आज विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया जा रहा है। ये दिन मानसिक स्वास्थ्य संबंधित मुद्दों के बारे में जागरूकता फैलाने और दुनियाभर में मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी सेवाओं को बढ़ावा देने के प्रयासों को सुदृढ़ करने के लिए मनाया जाता है।
इस वर्ष का विषय है – कार्यस्थल पर मानसिक स्वास्थ्य। इस वर्ष के विषय में कार्य स्थल पर मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने, इससे जुड़े खतरों के निपटान और जरूरतमंदों को सहायता प्रदान करने, जैसे उपायों की दिशा में एकीकृत कार्य के महत्व को रेखांकित किया गया है।