मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 27, 2025 9:37 अपराह्न

printer

दुनिया भर के 600 से ज़्यादा शहरों के 15 हजार से ज़्यादा नीति निर्माता और नवप्रवर्तक आज एक्सपो सिटी दुबई में एकत्रित हुए

दुनिया भर के 600 से ज़्यादा शहरों के 15 हजार से ज़्यादा नीति निर्माता और नवप्रवर्तक आज एक्सपो सिटी दुबई में एकत्रित हुए, जहां 2025 एशिया प्रशांत शहर शिखर सम्मेलन और महापौरों के मंच का आधिकारिक उद्घाटन हुआ। यह मध्य पूर्व, अफ्रीका और दक्षिण एशिया क्षेत्र में इस आयोजन के लिए ऐतिहासिक पहला अवसर है।

    29 अक्टूबर तक चलने वाला यह तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन “सहयोग करें। प्रेरित करें। परिवर्तन करें” में 118 महापौर, उप-महापौर, व्यावसायिक अधिकारी और युवा पेशेवर एक साथ आ रहे हैं।

    यह शिखर सम्मेलन जलवायु परिवर्तन के प्रति लचीलापन से लेकर डिजिटल बुनियादी ढांचे की कमियों तक, दुनिया भर के शहरों के सामने आने वाली तत्काल चुनौतियों के समाधान पर केंद्रित है।

    संयुक्त अरब अमीरात की अंतर्राष्ट्रीय सहयोग राज्य मंत्री रीम अल हाशिमी ने प्रतिष्ठित अल-वस्ल प्लाज़ा में शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया।

    शिखर सम्मेलन का एजेंडा तीन विषयों पर केंद्रित है: परिवहन और डिजिटल बुनियादी ढांचे के माध्यम से समुदायों को जोड़ना, निवासियों को सशक्त बनाने वाले प्रौद्योगिकी-संचालित समाधान विकसित करना और जलवायु आपदाओं और आर्थिक झटकों के विरुद्ध लचीलापन बनाना। उम्मीद है कि शिखर सम्मेलन से ठोस परिणाम सामने आएंगे, जिनमें वैश्विक शहरी गठबंधनों को मजबूत करना, लचीले बुनियादी ढांचे में निवेश बढ़ाना और समावेशी शहरी विकास के लिए कार्यान्वयन योग्य रणनीतियां शामिल हैं।