मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 21, 2025 9:06 पूर्वाह्न

printer

दुनिया बेहतर पेशेवरों के लिए भारत की ओर देख रही है : केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी

केंद्रीय कोयला मंत्री और तेलंगाना राज्य के भाजपा अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी ने कहा है कि दुनिया बेहतर पेशेवरों के लिए भारत की ओर देख रही है। उन्होंने कहा कि बौद्धिक और व्यावसायिक कौशल विकसित करना न केवल व्यक्तिगत विकास बल्कि समाज के साथ-साथ विश्व के विकास में भी योगदान देता है। कल भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (आईसीएसआई) हैदराबाद चैप्टर के नए भवन की आधारशिला रखने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कंपनी सचिवों ने देश के कॉर्पेरेट क्षेत्र को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि कंपनी सचिव, कॉर्पोरेट कंपनी मूल्यों का पालन और कानूनों की पारदर्शिता सुनिश्चित करके देश के कॉर्पेरेट प्रशासन की रीढ बन गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यह कंपनी सचिव, कॉर्पेरेट मामलों का उचित प्रबंधन और कंपनियों की समग्रता सुनिश्चित करके देश के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।