मई 18, 2025 11:49 पूर्वाह्न

printer

दुनिया ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आत्मनिर्भर भारत की सैन्य ताकत और ‘मेक इन इंडिया’ पहल की सफलता देखी : मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि दुनिया ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आत्मनिर्भर भारत की सैन्य ताकत और ‘मेक इन इंडिया’ पहल की सफलता देखी है। वे आज नागपुर जिले के खापरखेड़ा पंचायत क्षेत्र में आयोजित तिरंगा यात्रा के बाद संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्टों ने पाकिस्तान के हवाई और सैन्य ठिकानों को हुए नुकसान को उजागर किया है, जो वैश्विक समुदाय के सामने पाकिस्तान के झूठे दावों को प्रभावी ढंग से उजागर करता है।

    तिरंगा यात्रा खापरखेड़ा पंचायत और आसपास के इलाकों से गुजरी, जिसमें भूतपूर्व सैनिकों और स्थानीय निवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला