मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 27, 2025 7:01 अपराह्न

printer

दुनिया को आतंकवाद के प्रति शून्य सहिष्णुता दिखानी चाहिए : विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा है कि दुनिया को आतंकवाद के प्रति शून्य सहिष्णुता दिखानी चाहिए। उन्होंने कहा कि आतंकवाद वैश्विक शांति और स्थिरता के लिए सबसे बड़े खतरों में से एक है। श्री जयशंकर ने आज मलेशिया के कुआलालम्‍पुर में 20वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में कहा कि आतंकवाद के खिलाफ रक्षा के अधिकार से कभी समझौता नहीं किया जा सकता। उन्होंने वैश्विक समुदाय से इसके विरुद्ध सामूहिक कार्रवाई का आग्रह किया।

श्री जयशंकर ने दक्षिण-पूर्व एशियाई राष्ट्र संघ, हिंद-प्रशांत पर आसियान दृष्टिकोण और 1982 के संयुक्त राष्ट्र समुद्री कानून सम्मेलन के अनुरूप समुद्री सहयोग को बढ़ाने के लिए भारत की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने घोषणा की कि वर्ष 2026 को आसियान-भारत समुद्री सहयोग वर्ष के रूप में मनाया जाएगा।

यूक्रेन और गाजा में संघर्ष का उल्लेख करते हुए डॉ. जयशंकर ने गाजा शांति योजना का स्वागत किया और यूक्रेन में शत्रुता को शीघ्र समाप्त करने के भारत के आह्वान को दोहराया। क्षेत्रीय संपर्क पर विदेश मंत्री ने कहा कि भारत ने इस वर्ष मार्च में म्यांमार में आए भूकंप के दौरान “प्रथम प्रतिक्रियाकर्ता” के रूप में कार्य किया। उन्‍होंने भारत-म्यांमार-थाईलैंड त्रिपक्षीय राजमार्ग परियोजना पर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। डॉ. जयशंकर ने कहा कि भारत पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन को हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, प्रगति और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में महत्व देता है।