राज्य की कृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने रांची के हटिया स्थित पशुपालन निदेशालय में गो प्रसंस्करण की महिला प्रशिक्षणार्थियों के बीच प्रमाण पत्रों का वितरण किया। इस मौके कृषि मंत्री ने हमारी गो माता- हमारा दायित्व कार्यक्रम का ऑनलाइन शुभारंभ किया। मौके पर खिजरी विधायक राजेश कच्छप और गो सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर कृषि मंत्री ने कहा कि इस पहल से आम लोगों को एक प्लेटफार्म मिलेगा जिसके तहत वे गौशाला को आर्थिक सहयोग कर सकेंगे।
Site Admin | जुलाई 24, 2024 8:50 अपराह्न
दीपिका पांडे सिंह ने रांची के हटिया स्थित पशुपालन निदेशालय में गो प्रसंस्करण की महिला प्रशिक्षणार्थियों के बीच प्रमाण पत्रों का वितरण किया
