नवम्बर 2, 2024 3:44 अपराह्न

printer

दीपावली पर हल्द्वानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक 192 अंक रहा

दीपावली के दिन हल्द्वानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक 192 अंक रहा। हल्द्वानी स्थित प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्ष वायु गुणवत्ता सूचकांक पिछले वर्ष की तुलना में कम रहा। पिछले वर्ष वायु गुणवत्ता सूचकांक 223 थी। वहीं इस वर्ष नैनीताल नगर में ये सूचकांक गत वर्ष के 143 की तुलना में 119 दर्ज किया गया।

 

क्षेत्रीय अधिकारी अनुराग नेगी के अनुसार वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 के आसपास का आंकड़ा नियंत्रित माना जाता है। वहीं, नैनीताल और हल्द्वानी के विभिन्न इलाकों में दर्ज ध्वनि प्रदूषण पिछले साल के मुकाबले काफी कम स्तर पर रहा है।

 

हल्द्वानी में यह अधिकतम 76 दशमलव आठ आठ डेसिबल रहा जबकि नैनीताल में अधिकतम 74 दशमलव नौ एक डेसिबल दर्ज किया गया।