राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के प्रमुख अस्पतालों ने दीपावली को देखते हुए घायलों के उपचार के लिए विशेष प्रबंध किए हैं। राम मनोहर लोहिया अस्पताल में अग्नि दुर्घटना के रोगियों के लिए आपातकालीन वार्ड बनाया गया है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान-एम्स और सफदरजंग अस्पताल में भी घायलों को समय पर उपचार उपलब्ध कराने के लिए विशेष तैयारी की गई है। इन अस्पतालों में चिकित्सकों की विशेष टीमें भी तैनात की गई हैं।
आकाशवाणी समाचार से बातचीत में राम मनोहर लोहिया अस्पताल के बर्न और प्लास्टिक सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर समीक भट्टाचार्य ने बताया कि अग्नि दुर्घटना के घायलों के तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में 10-15 बिस्तर खाली रखे गये हैं।
नई दिल्ली के एम्स में बर्न विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर मनीष सिंघल ने लोगों से अपील की है कि वे पटाखे जलाते समय सावधानी बरतें। उन्होंने सलाह दी है कि अग्नि दुर्घटना के मामले में शरीर के जले हुए हिस्से को पानी में रखे अथवा ऐसे हिस्से पर गीला वस्त्र रखें। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के तत्काल बाद चिकित्सक से परामर्श करना जरूरी है।