दीपावली और छठ पूजा को लेकर रेलवे ने गोरखपुर से राजकोट दिल्ली और यशवंतपुर के बीच स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी ने बताया कि राजकोट से गोरखपुर के बीच स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन तीस अक्टूबर से चलाई जायेगी।
गोरखपुर और दिल्ली के बीच स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन का संचलन सत्ताइस अक्टूबर से किया जायेगा, जबकि छपरा से यशवंतपुर के बीच स्पेशल ट्रेन दो और नौ नवम्बर को चलायी जायेगी।