दक्षिण मध्य रेलवे दीपावली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए 850 से अधिक विशेष रेलगाड़ियां चला रहा है। त्योहारों के दौरान भीड़-प्रबंधन और यात्रियों की सुविधा के लिए भी व्यापक प्रबंध किये गए हैं। सिकंदराबाद, हैदराबाद, कांचीगुड़ा, विजवाड़ा और तिरुपति जैसे प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर कमान और नियंत्रण केंद्र के अलावा अतिरिक्त बुकिंग काउंटर और हेल्पडेस्क बनाए गए हैं। सुरक्षा प्रबंधन के लिए राजकीय रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल की भी तैनाती की गई है।
Site Admin | अक्टूबर 31, 2024 1:38 अपराह्न
दीपावली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए 850 से अधिक विशेष रेलगाड़ियां चला रहा है दक्षिण मध्य रेलवे
