अक्टूबर 29, 2024 7:49 अपराह्न

printer

दीपावली और छठ पर्व के लिए प्रदेशभर में चार हजार अतिरिक्त बसों का संचालन शुरू

दीपावली और छठ पर्व के लिए प्रदेशभर में चार हजार अतिरिक्त बसों का संचालन आज से शुरू हो गया। यह बसें 10 नवम्बर तक दिल्ली, लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, अयोध्या, कानपुर सहित अन्य क्षेत्रों से चलेंगी। इस दौरान किसी भी दशा में अनफिट बसों का संचालन न करने के निर्देश दिये गये हैं। इन विशेष बसों के ड्राइवरों और अन्य कर्मचारियों को परिवहन विभाग प्रोत्साहन राशि देगा।