मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 25, 2024 6:43 अपराह्न

printer

दीनदयाल उपाध्याय से झाझा के बीच तीसरी और चौथी रेल लाइन का निर्माण किया जाएगा

संवाददाता सम्मेलन में दानापुर मंडल के डीआरएम जयंत कुमार चौधरी ने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय से झाझा के बीच तीसरी और चौथी रेल लाइन का निर्माण किया जाएगा। इस पर सोलह हजार करोड़ रूपये की लागत आयेगी। उन्होंने बताया कि यह बिहार के इतिहास में सबसे बड़ी रेल परियोजना होगी। श्री चौधरी ने कहा कि बख्तियारपुर से तिलैया के बीच दो हजार चार सौ करोड़ रूपये की लागत से एनर्जी कॉरिडोर का विकास किया जाएगा। वहीं, भभुआ से दिलदार नगर के बीच आठ सौ करोड़ रूपये की लागत से नई रेल लाइन बनेगी। पटना में हार्डिंग पार्क की जमीन पर पैंसेजर टर्मिनल का निर्माण होगा, जहां पांच प्लेटफार्म होंगे। श्री चौधरी ने बताया कि नेऊरा से दनियावां के बीच मार्च महीने से ट्रेन परिचालन शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इस साल के अंत तक या अगले वर्ष की शुरुआत में पटना से दिल्ली के बीच स्लीपर वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत कर दी जाएगी।