दिसंबर 2024 के लिए रिजर्व बैंक का मासिक बुलेटिन संकेत देता है कि भारतीय अर्थव्यवस्था दूसरी तिमाही की मंदी से उबर रही है। यह मजबूत त्यौहारी गतिविधि और ग्रामीण मांग में निरंतर वृद्धि से प्रेरित है। आरबीआई के डिप्टी गवर्नर माइकल देवव्रत पात्रा के नेतृत्व वाली टीम द्वारा लिखे गए ‘अर्थव्यवस्था की स्थिति’ लेख के अनुसार, रबी की बुवाई में तेजी से विस्तार के साथ कृषि और ग्रामीण खपत की संभावनाएं बेहतर दिख रही हैं। लेख में आगे बताया गया है कि खाद्य कीमतों में कमी के कारण नवंबर 2024 में हेडलाइन उपभोक्ता मूल्य सूचकांक-सीपीआई मुद्रास्फीति पांच दशमलव पांच प्रतिशत तक कम हो गई। इसमें कहा गया है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था भी सतत विकास और मुद्रास्फीति में कमी के साथ लचीलापन प्रदर्शित करना जारी रखे हुए है।