मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

दिसम्बर 23, 2024 6:47 पूर्वाह्न

printer

दिसंबर में अब तक विदेशी निवेशकों ने भारतीय पूंजी बाजारों में 26 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया

विदेशी निवेशकों ने दिसम्‍बर माह में अब तक भारतीय पूंजी बाजारों में 26 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है। आंकड़ों के अनुसार भारतीय शेयर बाजारों में 21,789 करोड़ रुपये और ऋण बाजार में 4646 करोड़ रुपये लगाये गये। इस प्रकार भारतीय पूंजी बाजारों में दिसंबर में अब तक कुल 26,435 करोड़ रुपये का विदेशी निवेश हुआ है।

 

पिछले कुछ महीनों में विदेशी निवेश का आउटफ्लो अधिक रहा है। नवंबर महीने में विदेशी निवेशकों ने शेयर बाजारों से 21,612 करोड़ रुपये और अक्टूबर में 94 हजार 17 करोड़ रुपये निकाले थे। जबकि सितंबर महीने में विदेशी निवेश का इनफ्लो नौ महीने के उच्‍चतम स्‍तर पर 57,724 करोड़ रुपये था।

 

इस वर्ष अब तक विदेशी निवेशकों ने शेयर बाजारों में 6770 करोड़ रुपये और ऋण बाजारों में एक लाख 11,704 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इस प्रकार वर्ष 2024 में भारतीय पूंजी बाजारों में कुल विदेशी निवेश लगभग 1 लाख 20 हजार करोड़ रुपये हो गया है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला