प्रदेश में पहली जून को होने वाले लोकसभा चुनाव व विधानसभा की 6 सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाताओं के लिए आज से होम वोेटिंग प्रक्रिया शुरू हो रही है। इसके तहत मोबाइल पोलिंग पार्टियां, बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं के वोट करवाने के लिए घर-घर पहुंचेगी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया कि प्रपत्र 12-डी के माध्यम से 48 हजार 919 आवेदनों में से अब तक 37 हजार 362 प्रपत्र स्वीकार किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इन चुनावों में 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 32 हजार 3 सौ 70 मतदाताओं से प्रपत्र प्राप्त हुए हैं और अभी तक इस श्रेणी के 25 हजार 9 सौ 58 मतदाताओं के प्रपत्र निर्वाचन विभाग द्वारा स्वीकार लिए गए हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इसी तरह 13 हजार 5 सौ 54 दिव्यांग मतदाताओं के प्रपत्र विभाग को प्राप्त हुए हैं।