अनुसूचित जाति के दिव्यांग युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए रूद्रप्रयाग जिले में उत्तराखंड बहुउद्देशीय वित्त एवं विकास निगम द्वारा दिव्यांग जीविका अवसर प्रोत्साहन योजना संचालित की जा रही है। योजना के तहत इच्छुक आवेदक 15 सितंबर, 2024 तक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।
इस योजना के अंतर्गत बैंक और विभाग से ऋण अथवा अनुदान उपलब्ध कराया जाता है। योजना के तहत ऋण आवेदन के लिए आवेदक को जिले का स्थाई निवासी होना आवश्यक है। आवेदक की वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्र में एक लाख साठ हजार, जबकि शहरी क्षेत्र में दो लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिये। योजना के लिए आवेदक की आयु 18 से 50 वर्ष के बीच होना आवाश्यक है। योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर-9 5 5 7 5 5 9 7 5 0 पर भी संपर्क किया जा सकता है।