सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने आज नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में एक दिवसीय ‘पर्पल फेस्ट’ का आयोजन किया।
सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार ने कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता की। इसका मुख्य उद्देश्य सभी के लिए एक स्वागतयोग्य और समावेशी दुनिया बनाना है।
डॉक्टर वीरेंद्र कुमार ने कहा कि वर्ष 2016 में दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम की शुरुआत के बाद से इस अधिनियम ने दिव्यांगजनों के जीवन में सुगमता, आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता लाने में सहायता की है और उनका सशक्तिकरण सुनिश्चित किया है।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष पर्पल फेस्ट के लिए कुल 65 हजार लोगों ने पंजीकरण कराया। डॉक्टर वीरेन्द्र कुमार ने दिव्यांगजनों के उत्पादों की प्रदर्शनी का भी अवलोकन कर प्रतिभागियों से बातचीत की।