मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 26, 2024 12:34 अपराह्न

printer

दिव्यांगजनों को संचार के क्षेत्र में भी आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास कर रहा है जबलपुर में 11 दिनों का दिव्य कला मेला

जबलपुर में ग्यारह दिनों का दिव्य कला मेला दिव्यांगजनों को संचार के क्षेत्र में भी आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास कर रहा है। यह मेला मूक-बधिर दिव्यांगों और आमजनों के बीच संवाद की कड़ी को मजबूत कर रहा है। इस अवसर पर दिव्यांग जनों के लिए रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है।   

 

दिव्यकला मेला में दिव्यांगजनों द्वारा तैयार किये गये उत्पादों के प्रदर्शन के लिये लगाये गये स्टालों के साथ ही भारत सरकार के भारतीय सांकेतिक भाषा अनुसन्धान और प्रशिक्षण केंद्र द्वारा भी अपना स्टॉल लगाया गया है।

 

 

केंद्र की मास्टर ट्रेनर और इंस्ट्रक्टर ने बताया कि भारतीय सांकेतिक भाषा अनुसन्धान और प्रशिक्षण केंद्र तथा राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद् (एनसीईआरटी) द्वारा संयुक्त रूप से कक्षा पहली से लेकर छटवीं तक की पाठ्यपुस्तकों को भारतीय सांकेतिक भाषा (आईएसएल) की ई-सामग्री के रूप में विकसित किया गया है।  

 

भारतीय सांकेतिक भाषा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र द्वारा दिव्यांग जनों के लिए विशेष शब्दकोष का निर्माण भी किया गया है।  शब्दकोष की खास बात यह है कि इसमें एक शब्द को साइन भाषा के साथ-साथ देश की दस भाषाओं में वर्णित किया गया है।