मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 11, 2024 6:04 अपराह्न

printer

दिव्यांगजनों को दी जाने वाली सुविधाओं व योजनाओं का लाभ देने के लिए बनाए जाने वाले यूडीआईडी कार्ड के लंबित मामलों का शीघ्र निपटारा किया जाएगा

दिव्यांगजनों को दी जाने वाली सुविधाओं व योजनाओं का लाभ देने के लिए बनाए जाने वाले यूडीआईडी कार्ड के लंबित मामलों का शीघ्र निपटारा किया जाएगा और उन्हें बहुत शीघ्र यूडीआईडी जारी कर दिए जाएंगे। यह जानकारी एडीसी मंडी रोहित राठौर आज यहां यूडीआईडी कार्ड के लंबित मामलों के शीघ्र निपटारे के लिए आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। स्वास्थ्य विभाग इसके लिए आने वाले समय में ज्यादा संख्या में दिव्यांगता अवलोकन शिविरों का आयोजन करने जा रहा है। विभाग के आग्रह पर उन्होंने बताया कि शिविरों को आयोजित करने में जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग की मदद करेगा। शिविरों के सुचारू संचालन के लिए रेड क्रॉस और नेहरू युवा केन्द्रों के स्वयंसेवियों की तैनाती की जाएगी।

उन्होंने बताया कि जिला में इस समय दिव्यांगता कार्ड जारी करने के 23850 नए मामलों में से 6205 मामले लंबित हैं। जबकि दिव्यांगता प्रमाण-पत्र को डिजिटाइज करने के 14035 मामलों में से 1664 मामले लंबित हैं। उन्होंने कहा कि इन लंबित मामलों को निपटाने के लिए जो भी जरूरी कदम उठाए जा सकते हैं वह विभाग उठाए। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों को समय पर कार्ड जारी होने चाहिए ताकि वह सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाओं और योजनाओं का लाभ ले सकें।