दिवाली के अवसर पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में आज मुहुर्त कारोबार हुआ। इसके साथ ही संवत 2081 की शुरुआत हो गई। आज के विशेष कारोबार के बाद दोनों सूचकांक सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स तीन सौ 35 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 79 हजार सात सौ 24, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 99 अंक बढकर 24 हजार तीन सौ चार पर बंद हुआ।
प्री-ओपन ट्रेडिंग शाम पौने छह बजे से छह बजे तक हुई, जिसके बाद शाम छह बजे से सात बजे तक मुहुर्त कारोबार हुआ।