मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 26, 2024 7:49 अपराह्न

printer

दिवाली के अवसर पर किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रदेश सरकार ने सभी सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की छुट्टियों को रद्द कर दिया

दिवाली के अवसर पर किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रदेश सरकार ने सभी सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की छुट्टियों को रद्द कर दिया है। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने आज लखनऊ में कहा कि अस्पतालों में बर्न यूनिट को सक्रिय करने के निर्देश दिए गए हैं।

 

उन्होंने जनता से अपील की है कि पर्यावरण और स्वयं को सुरक्षित रखने के लिए अत्यधिक ज्वलनशील और धुएं वाले पटाखों का उपयोग न करें। 

 

उन्होंने कहा- दीपावली त्योहार के शुभ अवसर पर स्वास्थ्य विभाग ने सभी डिस्ट्रिक्ट लेवल के जो हमारे सीएमओ है जो सीएमएस है उनको निर्देश दिया है सभी हॉस्पिटल में लगातार हम चौकन्ने रहेंगे, सभी छुट्टियां रद्द कर दी गई है उनसे अनुरोध किया गया है कि सभी अस्पतालों  में बर्न यूनिट है उसे सक्रिय करे, जो पटाखे जलाने के दौरान कहीं जलने से कहीं चोट पहुंचती है या कभी-कभी देखा गया कि आंख में भी चिंगारी लगती है तो ऐसी सारी दवाइयां सारी व्यवस्था सुनिश्चित करें और सभी को अलर्ट मोड में रहने को कहा गया है।