दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में वायु प्रदूषण के मुद्दे पर विपक्षी सांसदों ने आज संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। संवाददाताओं से बातचीत में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने कहा कि इस समस्या से निपटने के लिए आवश्यक कदम उठाना सरकार की ज़िम्मेदारी है।
दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु गुणवत्ता अभी भी खराब श्रेणी में बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार आज दोपहर 12 बजे तक क्षेत्र का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 299 दर्ज किया गया।