दिसम्बर 6, 2025 8:22 पूर्वाह्न

printer

दिल्ली हाट में मास्टर क्रिएशन के दूसरे संस्‍करण का आयोजन आज, शिल्पकार अपनी कला का करेंगे प्रदर्शन

वस्त्र मंत्रालय नई दिल्ली के दिल्ली हाट में मास्टर क्रिएशन के दूसरे संस्‍करण का आयोजन कर रहा है। आयोजन का उद्देश्य पद्मश्री, शिल्प गुरु, संत कबीर पुरस्कार और राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित भारत के उत्कृष्ट शिल्पकारों की कलात्मक उत्कृष्टता को प्रदर्शित करना है। इस आयोजन में देश भर के हस्तशिल्प और कारीगरों के उत्पादों के स्टॉल लगाए जाएँगे। यह आयोजन 15 दिसम्‍बर तक जारी रहेगा। वस्त्र मंत्रालय की सचिव नीलम शमी राव ने कल आयोजन स्थल का दौरा किया और स्‍टाल आयोजकों से बातचीत की।

 

पद्मश्री से सम्‍मानित और बिहार के पटना निवासी बोवा देवी ने आकाशवाणी समाचार से विशेष बातचीत में बताया कि वे 12 वर्ष की उम्र से इस कार्य में लगी हैं। उन्होंने प्रदर्शनी में मिथिला चित्रकला का स्टॉल लगाया है।