मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 21, 2025 1:37 अपराह्न

printer

दिल्ली हाईकोर्ट के जज यशवंत वर्मा के घर से नकदी बरामद होने का मामला राज्यसभा में उठा

दिल्ली उच्‍च न्‍यायालय के न्‍यायाधीश यशवंत वर्मा के घर से नकदी बरामद होने का मामला आज राज्यसभा में उठाया गया। सभापति जगदीप धनखड़ ने मामले का संज्ञान लेते हुए कहा कि वे सदन के नेता और विपक्ष के नेता से संपर्क करेंगे और सत्र के दौरान एक व्यवस्थित चर्चा कराएंगे। इससे पहले कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि दिल्ली उच्‍च न्‍यायालय के न्‍यायाधीश के घर से भारी मात्रा में नकदी बरामद होने की घटना चौंकाने वाली है। उन्होंने सभापति जगदीप धनखड़ से न्यायिक जवाबदेही बढ़ाने के प्रस्ताव लाने के लिए सरकार को आवश्यक निर्देश देने का आग्रह किया।