मई 11, 2025 11:04 पूर्वाह्न

printer

दिल्ली हवाई अड्डे से उड़ानों की आवाजाही सुचारू रूप से जारी

दिल्ली हवाई अड्डे से उड़ानों की आवाजाही सुचारू रूप से जारी है। दिल्ली अंतरराष्‍ट्रीय एअरपोर्ट लिमिटेड-डायल ने एक परामर्श में कहा है कि वर्तमान परिदृष्‍य में नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो के अनिवार्य सुरक्षा प्रोटोकॉल के मद्देनजर, उड़ानों के समय में बदलाव हो सकता है और यात्रियों को सुरक्षा जांच के दौरान भी इंतजार करना पड़ सकता है। यात्रियों को संबंधित एयरलाइन के संचार माध्यमों से सम्‍पर्क में रहने और निर्धारित दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया है।