जुलाई 15, 2025 7:55 पूर्वाह्न

printer

दिल्‍ली: हरित वर्ग के उद्योगों को अब 20 दिन के भीतर देनी होगी पर्यावरणीय मंज़ूरी

दिल्‍ली में अब हरित वर्ग के उद्योगों को पर्यावरणीय मंज़ूरी 20 दिन के भीतर देनी होगी। दिल्‍ली के पर्यावरण और उद्योग मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि कारोबारी सुगमता के लिए समय-सीमा को 120 दिन से घटाकर 20 दिन कर दिया गया है। इस अवधि के भीतर मंज़ूरी न मिलने पर हरित वर्ग के उद्योगों के आवेदन अगस्‍त महीने से स्‍वत: स्‍वीकृत मान लिए जायेंगे। इस पहल से दिल्‍ली में सूक्ष्म, लघु और मध्‍यम उद्यम क्षेत्र को गति मिलने की संभावना है।

 

श्री सिरसा ने कहा कि यह सुधार राजधानी में उद्यमों को बढ़ाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।