दिल्ली निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने अपनी स्वीप पहल के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आज राजधानी के बाबू जगजीवन राम अस्पताल में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान लोगों को कई गतिविधियों के माध्यम से लोगों को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इसके अलावा टैगोर गार्डन क्षेत्र के एक स्कूल में वैल्यू ऑफ वोट विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूली छात्रों को मतदान और प्रत्येक वोट के महत्व के बारे में बताया गया।
दिल्ली निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा विकासपुरी के एक स्कूल में भी छात्रों को मतदान प्रक्रिया से अवगत कराया गया। इसके अलावा छात्रों को उनके 18 वर्ष आयु पूरे करने पर, जिम्मेदार नागरिक होने के नाते मतदान करने के लिए शपथ भी दिलाई गई।
दिल्ली निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने नागरिकों को मतदान के प्रति जागरूक करने और चुनाव संबंधी जानकारी प्रदान करने के लिए राजधानी में स्वीप अभियान चलाया हुआ है। इस अभियान के तहत दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसके अलावा सोशल मीडिया मंचों पर भी नागरिकों को मतदान संबंधी जानकारी प्रदान की जा रही है।