मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 27, 2024 8:15 अपराह्न

printer

आप नेता और दिल्‍ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने विवेक विहार स्थित अस्पताल में हुए हादसे पर स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक किया

 

आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्‍ली के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने हाल ही में विवेक विहार स्थित अस्‍पताल में हुए हादसे पर स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारियों के साथ आज बैठक किया। श्री भारद्वाज ने  सभी निजी और सरकारी अस्पतालों को अगले महीने की आठ तारीख तक अपना फायर ऑडिट पूरा करने का निर्देश दिया है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने इस ऑडिट पर आधारित अनुपालन रिपोर्ट को दिल्‍ली सरकार के स्‍वास्‍थ्‍य विभाग को सौंपने के लिए कहा है। श्री भारद्वाज ने निर्देशित किया कि अब सारे नर्सिंग होम और अस्पतालों को फायर एन ओ सी लेना अनिवार्य है। इससे पहले नौ मीटर से कम ऊंचाई वाले या भूतल से पहले तल्ले तक सीमित अस्पतालों बिना फायर एन ओ सी के भी चलते थे।