दिल्ली स्टेशन पर शनिवार रात भगदड़ के बाद झारखंड में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। इस सिलसिले में कोडरमा में उपायुक्त मेघा भारद्वाज और पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यात्रियों की सुविधाओं और सुरक्षा का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिये।
निरीक्षण से पहले जिला प्रशासन और रेल प्रशासन के बीच एक बैठक भी हुई, जिसमें यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर कई निर्णय लिए गए। उपायुक्त ने यात्रियों से संयम पूर्वक ट्रेन में सफर करने की अपील की।