जनवरी 14, 2026 8:43 अपराह्न

printer

दिल्ली स्टार्टअप युवा फेस्टिवल 2026 के अंतर्गत प्रदर्शनी का आयोजन

राजधानी में आज दिल्‍ली सरकार के उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा दिल्ली स्टार्टअप युवा फेस्टिवल 2026 के अंतर्गत एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत चौधरी, दिल्ली मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री आशीष सूद मौजूद रहे।

कार्यक्रम में दिल्‍ली के 11 विश्‍वविद्यालय और तकनीकी से जुड़े छात्रों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम के माध्यम से उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग के उद्यमिता कार्यक्रम से 75 हजार से अधिक छात्र और युवा नवोन्मेषक जुड़े हैं और दिल्ली सरकार के संस्थानों में 470 से ज्यादा स्टार्टअप्स विकसित हो रहे हैं।

मुख्‍यमंत्री ने युवा इनोवेटर्स, क्रिएटर्स और इनवेस्टर्स से बातचीत की। उन्होंने कहा कि यही युवाशक्ति विकसित दिल्ली और विकसित भारत की असली नीव है। श्रीमती गुप्ता ने कहा कि दिल्ली का युवा अब रोजगार पाने के लिए नहीं, बल्कि विकसित भारत को दिशा देने वाला नेतृत्व बन रहा है।

इसके अलावा कैबिनेट मंत्री आशीष सूद ने कहा कि दिल्‍ली के विद्यार्थी स्‍टार्टअप्‍स ने शुरुआती चरण में ही 500 रूपये से 600 करोड़ रूपये तक के राजस्‍व का सृजन किया है। श्री सूद ने कहा दिल्ली का पहला स्टार्ट-अप युवा महोत्सव में दिल्ली से चयनित कुल 750 स्टार्ट-अप्स ने अपने प्रस्ताव प्रस्तुत किए, जिनमें से 100 का चयन किया गया।

शीर्ष छह स्टार्ट-अप्स को 10 लाख रुपये प्रत्येक का पुरस्कार दिया गया। वहीं अन्य को सीड कैपिटल के रूप में 1 लाख रुपये दिए गए।