दिल्ली से सटे फरीदाबाद में चार जून को होने वाली मतगणना की तैयारियों को लेकर, जिला निवार्चन अधिकारी एवं उपायुक्त विक्रम सिंह ने आज सहायक निर्वाचन अधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने मतगणना की प्रक्रिया की तैयारियों का जायजा लिया।
इस बैठक में श्री सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बैलेट पेपरों की मतगणना के दौरान वे सावधानी बरतें और गंभीरता से कार्य करें। उन्होंने बताया कि बैलट पेपरों की पारदर्शी गिनती के लिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। इसके अलावा, सभी अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के नियमों के अनुसार प्रशिक्षण दिया गया है।