मई 31, 2024 8:00 अपराह्न

printer

दिल्‍ली से सटे फरीदाबाद में चार जून को होने वाली लोकसभा चुनाव की मतगणना के मद्देनजर जिले के प्रत्‍येक मतगणना केन्‍द्र पर मीडिया सेंटर बनाये जायेगें

दिल्‍ली से सटे फरीदाबाद में चार जून को होने वाली लोकसभा चुनाव की मतगणना के मद्देनजर जिले के प्रत्‍येक मतगणना केन्‍द्र पर मीडिया सेंटर बनाये जायेगें। फरीदाबाद जिला निर्वाचन अधिकारी  विक्रम सिंह ने बताया है कि इन मीडिया सेंटरों के माध्‍यम से मतगणना की ताजा जानकारी पत्रकारों को उपलब्‍ध कराई जायेगी। उन्‍होंने बताया कि निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार ही मतों की गणना की जाएगी।

अपर उपायुक्‍त आनंद शर्मा ने बताया कि सभी मतगणना केन्‍द्र पर पत्रकारों के लिए सभी मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखा गया है। उन्‍होंने कहा कि गर्मी के चलते कूलर, पानी के पीने की व्यवस्था सहित तमाम इंतज़ाम किया जाएगा।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला