दिल्ली से सटे गाजियाबाद के रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम-आरआरटीएस स्टेशन पर इस महीने की 26 तारीख से हर शुक्रवार को “नमो भारत अनप्लग्ड: लाइव म्यूजिक फ्राइडेज़” साप्ताहिक म्युजिकल कार्यक्रम का आयोजन होगा। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम-एनसीआरटीसी, नमो भारत के यात्रियों के यात्रा अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए इसका आयोजन कर रहा है। इस कार्यक्रम में हर शुक्रवार की शाम 6 से 7 बजे तक विभिन्न म्यूज़िकल श्रेणियों के स्थानीय कलाकार अपनी लाइव प्रस्तुतियां देंगे।