दिल्ली से वाराणसी जाने वाले एक विमान में आज बम होने की सूचना मिलने के बाद यात्रियों को आपातकालीन द्वार से बाहर निकाला गया। विमानन कंपनी ने एक बयान में कहा है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और विमान का निरीक्षण किया जा रहा है। दिल्ली हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाले एक विमान में बम रखे होने की धमकी मिली थी। इसके बाद सभी आवश्यक उपायों का पालन किया गया और हवाई अड्डे की सुरक्षा एजेंसियों द्वारा विमान को सुदूर खाली क्षेत्र में ले जाया गया। विमान की जांच जारी है और सुरक्षा औपचारिकताएं पूरी होने के बाद उसे वापस टर्मिनल क्षेत्र में पहुंचा दिया जाएगा।
Site Admin | मई 28, 2024 12:51 अपराह्न
दिल्ली से वाराणसी जाने वाले एक विमान में बम की सूचना के बाद यात्रियों को आपातकालीन द्वार से बाहर निकाला गया
