मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मई 28, 2024 12:51 अपराह्न

printer

दिल्ली से वाराणसी जाने वाले एक विमान में बम की सूचना के बाद यात्रियों को आपातकालीन द्वार से बाहर निकाला गया

दिल्ली से वाराणसी जाने वाले एक विमान में आज बम होने की सूचना मिलने के बाद यात्रियों को आपातकालीन द्वार से बाहर निकाला गया। विमानन कंपनी ने एक बयान में कहा है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और विमान का निरीक्षण किया जा रहा है। दिल्ली हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाले एक विमान में बम रखे होने की धमकी मिली थी। इसके बाद सभी आवश्यक उपायों का पालन किया गया और हवाई अड्डे की सुरक्षा एजेंसियों द्वारा विमान को सुदूर खाली क्षेत्र में ले जाया गया। विमान की जांच जारी है और सुरक्षा औपचारिकताएं पूरी होने के बाद उसे वापस टर्मिनल क्षेत्र में पहुंचा दिया जाएगा।