गोड्डा जिले के पथरगामा प्रखंड के लतौना ग्राम पंचायत के पंचायत भवन में दिल्ली से आए प्रशिक्षक अशोक त्यागी और उनकी टीम की ओर से पंचायत स्तरीय कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। वहीं झारखंड सरकार के पंचायती राज विभाग की ओर से लतौना ग्राम पंचायत को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। बता दें कि लतौना गांव को आइ एस ओ सर्टिफिकेशन देने के लिए चयन किया गया है। दिल्ली से आए प्रशिक्षकों ने बताया कि आइ एस ओ कि मानकों को पूरा कर पंचायतों को जल्द से जल्द आईएसओ प्रमाणीकरण ग्राम पंचायत बनाने के लिए कर्मियों को ट्रेनिंग दी गई।
Site Admin | जून 17, 2024 4:31 अपराह्न
दिल्ली से आए प्रशिक्षक अशोक त्यागी और उनकी टीम ने पंचायत स्तरीय कर्मियों को दिया प्रशिक्षण
