राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए मतदान आज सुबह सात बजे शुरू हो गया। सात लोकसभा सीटों पर कुल 162 उम्मीदवार मैदान में हैं। इस चरण में भारतीय जनता पार्टी के मनोज तिवारी और बांसुरी स्वराज, आम आदमी पार्टी के सोमनाथ भारती और कुलदीप कुमार तथा कांग्रेस पार्टी के कन्हैया कुमार और जे पी अग्रवाल जैसे प्रमुख चेहरों का राजनीतिक भाग्य तय होगा।
दिल्ली में कुल एक करोड़ 52 लाख मतदाता हैं । सात लोकसभा सीटों के कुल 13 हजार 637 मतदान केंद्रों पर आज वोट डाले जा रहे हैं। कुल 70 विशेष पिंक मतदान केंद्र बनाए गए हैं जो पूरी तरह से महिला मतदान कर्मियों द्वारा संचालित किए जा रहे हैं। चुनाव को बिना किसी बाधा के संपन्न कराने के लिए एक लाख से अधिक सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है।
दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय ने बताया कि उन्होंने बाइक टैक्सी कंपनियों से साझेदारी की है जिसके तहत बुजुर्गों को मतदान के बाद घर पहुंचाने के लिए मुफ्त बाइक टैक्सी सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। दिल्ली चुनाव में पहली बार मतदान केंद्रों पर आवश्यक चिकित्सा सामग्री सहित अर्ध चिकित्सा कर्मचारी तैनात किये गये हैं।