केंद्रीय जांच ब्यूरो-सीबीआई ने दिल्ली पुलिस के द्वारका सेक्टर-23 पुलिस स्टेशन के एक सहायक उप-निरीक्षक-एएसआई को शिकायतकर्ता से चालीस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने दिल्ली पुलिस के आरोपी सहायक उप-निरीक्षक खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सीबीआई ने बताया कि आरोपी एएसआई ने शिकायतकर्ता से उसके जब्त वाहन को छोड़ने के लिए पचास हजार रुपये की मांग की थी। इसके बाद सीबीआई ने जाल बिछाकर आरोपी एएसआई को रिश्वत मांगते और स्वीकार करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।