अप्रैल 27, 2024 1:53 अपराह्न

printer

दिल्‍ली: सिख गुरूद्वारा प्रबंधक समित‍ि के कई सदस्‍यों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्‍यता ग्रहण की 

दिल्‍ली सिख गुरूद्वारा प्रबंधक समित‍ि के कई सदस्‍यों ने आज भारतीय जनता पार्टी की सदस्‍यता ग्रहण की। इस अवसर पर पार्टी महासचिव तरूण चुग, पार्टी के नेता मनजिन्‍दर सिंह सिरसा और भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष वीरेन्‍द्र सचदेवा उपस्थित थे। कार्यक्रम में भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि भाजपा ही देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा को मजबूत कर सकती है। 

उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिख समुदाय की बेहतरी के लिए काम किया है और देश पर हुए हमलों का समुचित जवाब देने तथा जीत हासिल करने में सिख समुदाय का बहुत बडा योगदान है।