दिल्ली सरकार वायु प्रदूषण के विरुद्ध लगातार कार्य कर रही है। सरकार ने राजधानी के विभिन्न इलाकों में 62 वायु प्रदूषण हॉटस्पॉट की पहचान की है जिनपर लगातार काम जारी है। आज मीडिया से बातचीत करते हुए दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि सरकार ने दिल्ली में उन स्थानों की पहचान की है जहां कूड़े के ढेर, ट्रैफिक जाम और स्थानीय स्तर पर अन्य कारणों से प्रदूषण तेजी से बढ़ता है। उन्होंने कहा कि सरकार लगातार प्रदूषण को कम करने के लिए प्रयास कर रही है और दिल्लीवासियों से भी प्रदूषण के खिलाफ इस युद्ध में सरकार का साथ देने की अपील की।
Site Admin | नवम्बर 19, 2025 6:03 अपराह्न
दिल्ली सरकार वायु प्रदूषण के विरुद्ध लगातार कार्य कर रही है