दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा और कपिल मिश्रा ने आज सिंघु बॉर्डर स्थित गुरु तेग बहादुर स्मारक का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने स्मारक की स्थिति को लेकर पिछले सरकार के कामकाज पर सवाल उठाया। मीडिया से बातचीत में श्री सिरसा ने बताया कि गुरु तेग बहादुर जी की शहादत को लोगों के बताने के लिए यह स्मारक लगभग पंद्रह वर्ष पहले बनाया गया था, लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार ने इस स्मारक की उपेक्षा की, जिस कारण स्मारक की स्थिति बदहाल है।
वहीं, मंत्री कपिल मिश्रा ने भी बताया कि पवित्र स्मारक जर्जर स्थिति में है।