सितम्बर 27, 2025 8:15 अपराह्न

printer

दिल्ली सरकार में मंत्री परवेश साहिब सिंह ने हर घर जल योजना-अमृत 2.0 के कार्य का किया शुभारंभ

 

दिल्ली सरकार में मंत्री परवेश साहिब सिंह ने आज नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के कालीबाड़ी बस्ती में एक करोड़ 74 लाख रूपए की लागत से हर घर जल योजना-अमृत 2.0 के कार्य का शुभारंभ किया।

 

एक सोशल मीडिया पोस्ट में मंत्री परवेश साहिब सिंह ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत हर घर तक स्वच्छ और नियमित पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी, जिससे क्षेत्र के सभी परिवारों को जल की मूलभूत सुविधा का अधिकार प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली की हर गली, मोहल्ले और हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुँचाना दिल्ली सरकार का लक्ष्य है।