मार्च 24, 2025 9:46 अपराह्न

printer

दिल्ली सरकार पिछली आम आदमी पार्टी के कार्यकाल पर विधानसभा में श्वेत पत्र प्रस्‍तुत करेगी

दिल्ली सरकार पिछली आम आदमी पार्टी के कार्यकाल पर विधानसभा में श्वेत पत्र प्रस्‍तुत करेगी। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज विधानसभा में दिल्ली परिवहन निगम के बारे में नियंत्रक और महालेखा परीक्षक-सीएजी रिपोर्ट पर चर्चा के दौरान यह घोषणा की। इससे पहले श्रीमती गुप्ता ने सदन में निगम के बारे में सीएजी रिपोर्ट प्रस्‍तुत की। यह सीएजी की तीसरी रिपोर्ट है। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों में लेखा परीक्षण जारी होने के कारण आर्थिक सर्वेक्षण शीघ्र ही पेश किया जाएगा।

बजट सत्र शुरु होने से पहले मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंत्रियों प्रवेश वर्मा, मनजिंदर सिंह सिरसा, कपिल मिश्रा के साथ खीर समारोह में भाग लिया। प्रश्नकाल के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्‍यों ने शहर के विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की।

 विपक्षी सदस्‍यों ने महिला समृद्धि योजना की पंजीकरण प्रक्रिया के बारे में स्पष्टीकरण मांगा। इस मुद्दे पर चर्चा की भी मांग की गई, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने इसकी अनुमति नहीं दी। इसके बाद विपक्षी सदस्‍य सदन से बाहर चले गए। आठवीं विधानसभा का पहला बजट सत्र इस महीने की 28 तारीख तक जारी रहेगा।