दिल्ली सरकार ने सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम के निर्माण के लिए 900 करोड़ रुपये से अधिक की मंज़ूरी दी है। दिल्ली में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन को भी मंजूरी दी गई है।
दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने बताया कि व्यापक डिजिटल क्लासरूम विस्तार योजना के अंतर्गत 75 मुख्यमंत्री श्री विद्यालयों में 2,446 स्मार्ट ब्लैकबोर्ड लगाए जाएंगे। कक्षा 9 से 12 तक के लिए 18,966 अतिरिक्त स्मार्ट क्लासरूम बनाने को भी मंजूरी दी गई है। इससे 2029-30 तक दिल्ली के सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम की संख्या 21 हजार से अधिक हो जाएगी।