दिल्ली सरकार ने सभी निजी और सरकारी सहायता-प्राप्त विद्यालयों को तत्काल प्रभाव से 30 जून तक गर्मी की छुट्टी रखने के निर्देश दिए हैं। शिक्षा निदेशालय ने एक सर्कुलर में कहा है कि सभी विद्यालयों को इस शैक्षणिक वर्ष के लिए 11 मई से 30 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश देने के निर्देश दिए गए थे। हालांकि, यह सामने आया है कि इस भीषण गर्मी के दौरान भी कुछ स्कूल अभी भी खुले हैं।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों के दौरान तापमान में लगातार वृद्धि देखने को मिली है। रविवार को देश में सर्वाधिक 47.8 डिग्री तापमान दिल्ली के नजफगढ़ में दर्ज किया गया।
गाजियाबाद में भी भीषण गर्मी के कारण जिला प्रशासन ने आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए 25 मई तक छुट्टी घोषित की है।