दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज जानकारी दी है कि दिल्ली सरकार ने श्रमिकों और कामकाजी वर्ग को राहत देने के उद्देश्य से कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लागू किए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार राजधानी में दुकानों और प्रतिष्ठानों को चौबिसो घंटे खुला रखने की अनुमति भी दी गई है, जिसमें शराब की दुकानों को छोड़कर अन्य सभी प्रतिष्ठान शामिल हैं। श्रीमती गुप्ता ने कहा कि इस निर्णय से न केवल व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि छोटे व्यापारियों को राहत देते हुए पंजीकरण और नवीनीकरण की प्रक्रियाओं को सरल बनाया गया है, जिससे उन्हें ईज़ ऑफ़ डूइंग बिज़नेस के साथ ईज़ ऑफ़ लिविंग भी मिल सकेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि नए श्रम कानूनों में महिलाओं को नाइट शिफ्ट में काम करने की अनुमति दी गई है जिससे नियोक्ताओं के लिए सुरक्षा, परिवहन और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराना अनिवार्य हो गया है।